HOPE INDIA CONCLAVE 2020 जीतेगा भारत बदलेगी तस्वीर

  • सीसीएलए व टीबीआई-9 ने किया आयोजन “होप इंडिया कॉन्क्लेव”।
  • कॉन्क्लेव में मीडिया एवं उद्योग से जुड़े दिग्गजों ने रखे विचार।

आगरा। देश ही नहीं पूरा विश्व मुश्किल में है, आजीविका के साधन प्रभावित हैं। इसके बावजूद कोरोना माहमारी के बीच भारत के हर व्यक्ति के मन में उत्तम स्वास्थ्य और विकास के साथ खुशहाली की आशा बरकरार है। यही नहीं आज भारत इस आपदा को अवसर में बदलने तैयार है, ऐसे समय में भी उद्योग जगत और मीडिया से जुड़े दिग्गजों में जो जज्बा देखने को मिला उससे भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने की संभावनाओं को बल मिला है। मौका था शुक्रवार को कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस (सीसीएलए) एवं टीबीआई-9 मीडिया नेटवर्क द्वारा रावी इवेंट्स के सहयोग से “होप इंडिया कॉन्क्लेव” के आयोजन का जिसमें वर्तमान परिदृश्य में भारत की आशा विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री डॉ. जी एस धर्मेश, एफमेक के अध्यक्ष पूरन डाबर, अप्सा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन रावी इवेंट्स के निदेशक मनीष अग्रवाल व अतिथियों का स्वागत सीसीएलए के महासचिव अजय शर्मा एवं टीबीआई 9 के निदेशक ब्रजेश शर्मा और डॉ. आर.एन. शर्मा ने किया। इस दौरान सीएफटीआई के निदेशक सनातन साहू, मोशन अकेडमी के निदेशक डॉ. अरुण शर्मा, रामकुमार शर्मा, राजकुमार उप्पल, हरीबाबू, धीरज शर्मा, निशांत शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कॉन्क्लेव को कोविड-19 महामारी के चलते बेहद सादगी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया। कॉन्क्लेव में निर्धारित लोगों की संख्या के अतिरिक्त लगभग सैंकड़ों लोगों की सहभागिता वर्चुअल रही। कॉन्क्लेव में उद्योग जगत में अपनी विशिष्ट कार्यशैली से देश में ख़ास मुकाम बनाने वाली शख्सियतों को द लीजेंड 2020 अवार्ड से नवाज़ा गया। यह सम्मान उन्हें प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने प्रदान किया।

  • अवार्ड प्राप्त करने वालों में ये रहे शामिल
  • पूरन डावर, अध्यक्ष, एफमेक
  • एके जैन, डॉक्टर सोप
  • गुरु स्वरूप श्रीवास्तव, कलाप्रेमी
  • सुशील गुप्ता, चेयरमैन, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल
  • शत्रुघ्न सिंह चौहान, पूर्व सैन्य अधिकारी
  • डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, चेयरमैन, रैनबो हॉस्पिटल
  • किशोर खन्ना, प्रबंध निदेशक, रोमसंस ग्रुप
  • डॉ. प्रशांत शर्मा, निदेशक, ग्लोबल इंस्टीट्यूट
  • विष्णु कुमार गोयल, चेयरमैन, मुंशी पन्ना मसाला उद्योग
  • राजेश गर्ग, निदेशक, प्रकाश जनरेटर
  • डॉ. मुकेश गोयल, एमडी, गोयल सिटी हॉस्पिटल
  • डॉ. अशोक शर्मा, चेयरमैन, साइंटिफिक पैथोलॉजी
  • डॉ. सुरेंद्र सिंह भगौर, एमडी, यशवंत हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर
  • कंवलजीत सिंह कोहली, एमडी, करम उद्योग
  • जितेन्द्र त्रिलोकानी, एमडी, डर्बी फुटवियर एक्सपोर्ट्स

राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी हैं तो देश मे सब कुछ संभव है। देश को पहले तो फूट डालो और राज करो की नीति के साथ विदेशी आक्रांताओं ने लूटा और इसी तरह आजादी के 70 सालों तक पूर्व की सरकारों ने देश को लूटा। राम मंदिर का निर्माण और धारा 370 का खात्मा मोदी सरकार के विराट स्वरूप और उच्च आदर्शों के कारण ही संभव हुआ है। साथ ही होप इंडिया कॉन्क्लेव में आज की चर्चा का स्वरुप देश में सरकार की जन हितैषी नीतियों का परिणाम है।

कॉन्क्लेव में दो पैनल में चर्चा हुई जिसमें पहले पैनल का संचालन द कैपिटल पोस्ट की एडिटर गरिमा सिंह ने किया। वहीं दूसरे पैनल का संचालन इंडिया न्यूज के सीनियर एडिटर यतेंद्र शर्मा ने किया। दोनों सत्रों में वर्तमान परिदृश्य में भारत की आशा बिषय पर पेनलिस्ट ने अपने विचार रखे। पैनल में उद्योग और मीडिया जगत के दिग्गजों ने शिरकत की। विनय पतसरिया, पूर्व एमएलसी अनुराग शुक्ला, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महेश धाकड़ सहित आदि ने अपने विचार रखे।

अन्य देशों से आज भी बेहतर है भारत की स्थिति

हमने कहानी सुनी है चींटी की, जो बार-बार गिरती है और चढ़ती है, बाद में उसे सफलता मिल ही जाती है। हमें उससे सबक लेना चाहिए। हमारे देश व उसके उद्योग की अन्य देशों जैसी हालत नहीं हुई है। हमारे यहां की स्थिति अन्य देशों से आज भी बेहतर है। इसलिए निराश नहीं होना चाहिए।

-गुरु स्वरूप श्रीवास्तव, चेयरमैन, स्वरुप ग्रुप ऑफ इण्डस्ट्रीज

Article Source: https://www.tbi9.in/2020/08/07/%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B8%E0%A4%AC-%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%9B-%E0%A4%89%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%A6-%E0%A4%AA/

Published by Guru Swarup Srivastava

AWARDEE BRAJ RATNA AWARD 2018, GURU SWARUP SRIVASTAVA, Industrialist, Film Producer and Art Lover.

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started